
अपराजित सम्मान समारोह जयपुर
मेडिकल एसोसिएशन मे आयोजित किया गया।समारोह मे 51 संसथाओ को सम्मानित किया गया जो विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य करके सामाज मे बदलाव और जाग्र्ती लाने को प्रयासरत हे। इस समारोह का उदेश्य लोगो को सेवा भावी कार्यों.की.और प्रेरित करना हे जो निस्वार्थ भाव से तन मन धन से किसी न किसी माध्यम से सेवा कर रहे हे । कार्यक्रम के.मुख्य अतिथि ए सी पी सुनीता मीणा रहीं ।विशिष्ट अतिथि पवन गोयल, एंकर प्रीति सक्सेना ,महंत याग्वेँद्र महाराज ,राधेश्याम गुप्ता,ईशान निर्मल रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय हिन्दू एकता मंच महामंत्री बसंतसिंह गहलोत ने की ।कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष कृपालसिंह चौहान ,अनिता व्यास, अनिल तिवारी ,रामप्रसाद शर्मा,शंकर लाल शर्मा मंजु गुप्ता ,पारितोष शर्मा ,शांति भटनागर ,,शिखा तिवाड़ी ,अक्षय शास्त्री सभी कमेटी सदस्यों का सहयोग रहा.