तुम्हारा साथ
निखर रही हु। सँवर रही हु मैं
तुम्हारा साथ पाकर,
मेरे मन का आँगन ,
महक रहा।
तुम्हारी यादो से।
मचल रही हु मैं
तुम्हारा साथ पाकर
तुम्हारी यादो से खेल रही हु।
अंगड़ाई ले रही हु।
तुम्हे सोचकर
तुम्हारा इंतज़ार करना
तुम्हारी आहत सुनकर
भागना।
ये सब मुझे कर रहे बेक़रार
तुमसे मिलने को
हर पल
क्युकि तुम आये हो मेरी
जिंदगी में बहार बनकर
सिर्फ तुम्हारा नाम लेती तो
मुझे मिलता संबल।
हमारी स्वादिष्ठ खाने की रेसिपी ओरर अन्य आर्टिकल्स के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं जहा पर हम आपको बेहतरीन जानकारी देंगे आप हमारे ब्लॉग को हमेशा पढ़ते रहिये :
निम्बू का अचार Hindi Recipe Full Guide
वेजिटेबल पास्ता Full Recipe Hindi Guide
दही वाली चटनी Full Hindi Recipe Guide
पनीर तवा मसाला Full Hindi Recipe Guide
Read Our other Articles : www.neerakikalamse.com
बहुत खूब लिखा आपने
क्युकि तुम आये हो मेरी
जिंदगी में बहार बनकर
सिर्फ तुम्हारा नाम लेती तो
मुझे मिलता संबल।
thank u arvind ji