पूर्व विधायक दिया कुमारी ने 9 फरवरी को
अपना जन्म दिन मनाया
अदभुत ,उत्साहित हूं मैं
मन मे जागी नई उम्मीद।
| Diya Kumari
Diya Kumari
दिया कुमारी ने बसंत पंचमी पर अपना जन्म दिन मनाकर लोगो का स्वादिष्ट दाल बाटी चुरमे से जताया आभार मुझे भी इस जन्म दिन समारोह में आने का निमंत्रण मिला। बहुत ही बढ़िया इंतज़ाम वहाँ पर किये गए थे और दिया कुमारी के परिवार जन नजदीकी रिश्तेदार ओर राजनेता उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनके सुख समृद्धि और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कर रहे थे
सभी लोग दिया कुमारी जी को बधाई देने के लिए बेताब थे राजस्थानी व्यंजन प्रसादी के रूप में लोगो को परोसकर वो पेट के जरिये दिल मे भी उतर चुकी है।
आगामी लोक सभा चुनावों में दिया कुमारी सांसद की सीट की प्रबल दावेदार के रूप में नज़र आ रही है
: पूर्व विधायक दिया कुमारी द्वारा जन्म दिन समारोह का आयोजन कही न कही राजनेतिक भविष्य तलाशने की कोशिश