दोस्ती
जिंदगी बहुत छोटी हैं।
कई रिश्ते बनते हैं ,
और टूटते।
यु तो रिश्ते बहुत से मगर ,
सबसे प्यारा रिश्ता दोस्ती का
यही एक सच्चा रिश्ता ,हता हमेशा साथ
हर सुख में ,
हर दुःख में।
देता संबल ,जगाता मन में
आत्म विश्वास।
आगे बढ़ते रहने का
हां सच्चा रिश्ता
एक दोस्त से।
नीरा जैन