


#नखराळी #गणगौर #उत्सव | सर्व समाज महिला उत्थान संस्था
#नखराळी #गणगौर #उत्सव सर्व समाज महिला उत्थान संस्थान के तत्वाधान में नखराळी गणगौर उत्सव का आयोजन सीकर में किया गया इसमे सभी महिलाओ न उत्साह और ऊर्जा के साथ पार्टीसिपेट किया संस्थापक अनिता मिश्रा जी का आभार हमे भी उनके साथ सीकर जाकर उत्सव को सेलिब्रेट किया स्मिता शुक्ला जी ज्ञान सक्सेना जी का साथ बहुत अच्छा रहा और सीकर में उत्सव में उपस्थित सभी महिलाओ से मिलने का अवसर मिला संयोजक गण को बहुत बहुत बधाई