पिता
पिता जीवन का संबल हैं।
शक्ति हैं।
पिता सुरक्षा हैं।
शक्ति हैं ,
पिता इस जीवन का एक सच हैं।
पिता जीवन को दान हैं ,
पिता साया हैं ,
पिता अनकहे को समझ जाते ,
पिता नाम मेरे लिए मुश्किलो से
पार पाने का ,
अपनी पहचान बनाने का।
पिता कभी नहीं हारे न हमे
हारना सिखाया।
पिता पालन हैं ,पोषण हैं।
पिता परिवार का अनुशासन हैं।
पिता अप्रदर्शित ,
अनंत प्यार हैं।
पिता हैं तो ढेर सारे सपने हैं।
पिता छोटे से परिंदे का ,
खुला आसमान हैं।
पिता का जीवन हु मैं।
मेरे सब कुछ हैं वो।
पिता अब मुझे रखना हैं ,
आपका ख़याल।
पिता आप मुझ पर यूँ ही
नेह बरसाते रहना।
neera jain jaipur