रूहानी प्रेम 
मेरे ह्रदय की प्रत्येक कोशिका में धड़क रहे हैं मैं आपसे कभी मिले नहीं लेकर लेकिन आप मुझमें है आत्मा का आत्मा में विलय जैसे हल्दी में चुने का मिलना और नए रंग में एकाकार हो जाना ।
रूहानी प्रेम केवल एक भावना नहीं आपका अस्तित्व है आप केवल कुछ चीजों को पहचान सकते हैं जिन्हें आप जानते हैं जो प्रेम आपके अस्तित्व को पूरा निखार से भर देता है वह रूहानी प्रेम होता है आत्मा का आत्मा से मन का मन से मिलना जब आप पूरी तरह से अभिभूत एवं आश्चर्यचकित हूं आपका आपके चारों और एक दिव्य संगीत बज रहा हो आपको मनाने लगे जिसके बारे में आप नहीं जानते थे जब भी सारे अनुभव आपके साथ होने लगता था आपको लगता है कि आपको शायद प्रेम होगा नहीं च यह कभी भी अपने आप नहीं होता है यह जीवन में पूर्ण ही होता है यह निस्वार्थ भावना से परिपूर्ण है आत्मा से आत्मा को महत्व देता है खूबसूरत अमीर गरीब नहीं होता है सिर्फ मन की पवित्रता होती है जो हमें जिस्मानी प्रेम की छोड़ रूहानी प्रेम की ओर ले जाती है जीवन का सच्चा उद्देश्य बतला कर मुक्ति की ओर प्रशस्त करता है
तलब ठहरने की सभी को है मगर
ज़िन्दगी रोक दे, तो बुरा लगता है
ज़िन्दगी रोक दे, तो बुरा लगता है