श्री मुनि सुव्रत नाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम क्षेत्र जहाज़पुर जैन मंदिर
यात्रा
मुझे परिवार के साथ जहाजपुर जाने का अवसर मिला औऱ भव्य मंदिर ले दर्शन का लाभ मिला और मन बहुत आनंदित हुआ।
जहाजपुर कस्बे के भू गर्भ से निकली नदी किनारे स्थित स्थापित भगवान सुव्रतनाथ की दिव्य ऒर चमत्कारिक प्रतिमा के इर्द गिर्द भव्य जहाजनुमा मंदिर बनाया जा रहा है।
: करीब 36 बीघा क्षेत्र के इस भू भाग पर फिलहाल 12 भीगा में स्वस्ति धाम बनाया जा रहा है। स्वस्ति धाम जहाज पुर में बनने वाला जिनालय आकर्षण का केंद्र रहेगा।
: यहाँ पर संत निवास औऱ यात्री निवास का निर्माण ही चुका है। निर्माण कार्य मुनि सुव्रत नाथ दिगम्बर जैन अतिरण क्षेत्र स्वस्ति धाम समिति के अधीन हो रहा है। भगवान मुनि सुव्रतनाथ जी के लिए विशाल जहाजपुर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। अतिशय क्षेत्र में भक्ति के साथ सेवा का संगम होने वाला है। आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी की देखरेख में यह कार्य हो रहा है ।: परिसर में हासपीस केंद्र निर्माण की योजना बनाई गई है। ये राज्य में इस तरह का पहला केंद्र होगा इसके तहत 20 -25 बेड का कक्ष स्थापित होगा इसमे लोगो को सेवा के लिए रखा जाएगा जो विभिन गंभीर बीमारियों से पीड़ित होकर जीवन के अंतिम पलो को प्रभु भक्ति के साथ बिताने की चाह रखते होंगे। रोगियो को सकारत्मक माहौल प्रदान किया जाएगा ताकि उनको शीघ्र स्वास्थ्य का लाभ मिल सके। उनके दर्द और तकलीफ को बांटा जा सके ऐसे प्रयास भी किये जायेंगे।
