Motivational Hindi Quotes | जीवन में लाये बदलाव
Motivational Hindi Quotes | जीवन में लाये बदलाव

हम बदलाव की शुरुआत अपने घरों आस पास की जगहों ,गाँवो और स्कूलों से कर सकते हैं
उस शिक्षा का क्या मोल हैं जो हमारे अंडर गलत को सही करने का जूनून और निडरता न पैदा कर सके !
काम मुझे ख़ुशी और सुकून देता हैं इससे मुझे आगे बढ़ने का अवसर मिलता हैं !और हर एक शुरुआत स्वयं की खोज का एक रास्ता हैं !
मैं हमेशा से ही वंचित और असहाय लोगो के प्रति कुछ करने के लिए अपने अंदर एक ख़ुशी और उत्साह को महसूस करती हु !मेरे लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकि हैं ! हर चीज़ से बढ़कर अपने जीवन की नायिका बनिए शिकार नहीं !
आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं तो एक आदमी को ही शिक्षित करते हैं !आप एक औरत को शिक्षित करते हैं तो एक पीढ़ी को शिक्षित करते हैं ! महिलाएं समाज की वास्तविक वास्तुकार होती हैं !!
महान सपने देखने वालो के हमेशा महान सपने पुरे होते हैं !साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं ! यही वजह हैं कि भगवान ऐसे बहुत से लोगो का निर्माण करते हैं !
जिस व्यक्ति ने गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की ओर अपनी गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना सफलता की दिशा में अगला कदम साबित होता हैं !और जिसके पास धैर्य हैं वो जीवन में सब कुछ पा सकता हैं !व्यक्ति अपने कार्यो से महँ होता हैं जनम से नहीं !
Motivational Hindi Quotes | जीवन में लाये बदलाव
हर एक चीज में खूबसूरती होती हैं !लेकिन उसे कोई देख नहीं पाता !
यह बात मायने नहीं रखती आप कितने धीमे चल रहे हैं जब तक की आप रुके नहीं !
उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हैं !फिर आप पूरी जिंदगी एक दिन भी काम नहीं करेंगे !
यदि आप दृढ संकल्प , पूर्णता और निष्ठा के साथ काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी !यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहे वो पा सकते हैं ! आज जो हम कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम हैं ! यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ काम करता या बोलता हैं तो उसे कष्ट ही मिलता हैं अगरकोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता हैं तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी भी उसका साथ नहीं छोड़ती !
यदि आप सच कहते हैं तो आपको कुछ याद रखने की जरुरत नहीं होती ! छोटी छोटी चीज़ो में वफादार रहिये क्युकी इन्ही में आपकी शक्ति निहित हैं !
अगर आप हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिए ! एक अच्छा दिल और अच्छा सा दिमाग हमेशा से ही विजयी जोड़ी रहे हैं ! जब आप कोई निर्णय ले रहे होते हैं तो ब्रह्माण्ड उसे पूर्ण करने की साजिश करता हैं !
वहा मत जाइए जहां कोई रास्ता ले जाये बल्कि वह जाये जहां कोई रास्ता नहीं हैं और वहा अपने निशान छोड़ आइए !
विपरीत परिस्थतियों में कुछ लोग टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं !
आपके पास अगर कोई अन्य जानकारी हो तो आप हमे neerajain9314@gmail.com पर mail कर सकते हैं। thankks
Post Views:
1,648
This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Cookie settingsACCEPT Privacy & Cookies Policy